http://chayansewa.in/NewsImage/NewsOrginalImages/16-07-2018-3178.jpg
Posted Date : 16-07-2018
‘‘ISO 9001-2015 Certified college’’
शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय निपनिया, रीवा (म.प्र.)
Govt. Autonomous Ayurved College & Hospital, Nipaniya Rewa (M.P.)
Tel No. 07662-221040, E-mail-govtayucollegerewa@gmail.com
Fax No. 07662-407517, Website-www.gacrewa.com
प्रवेश सूचना क्षारसूत्र चिकित्सा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण की अवधि - 02 माह
उपलब्ध स्थान - 20 सीट
शुल्क - 20,000/- (रु. बीस हजार मात्र)
प्रवेश योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ए.एम.एस.
(सी.सी.आई.एम. से मान्यता प्राप्त)
प्रशिक्षण की अवधि - 01 अगस्त से 30 सितम्बर 2018
आवेदन-पत्र महाविद्यालय की वेबसाइट www.gacrewa.com पर उपलब्ध है। पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन महाविद्यालय के ई-मेल – govtayucollegerewa@gmail.com पर या रजिस्टर्ड डाक से भेजें।
आवेदन की अंतिम तिथि - 25 जुलाई 2018
प्रशिक्षण हेतु चयन - बी.ए.एम.एस. अंतिम वर्ष की अंकसूची की मेरिट लिस्ट के आधार पर
चयन किया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज - 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची की छायाप्रति, बी.ए.एम.एस. अंतिम वर्ष की
अंकसूची की छायाप्रति, बोर्ड का पंजीयन प्रमाण-पत्र, इंटर्नशिप प्रमाण-पत्र।
नोट -
यह प्रशिक्षण किसी भी काउंसिल/विश्वविद्यालय/संस्था से मान्यता प्राप्त नहीं है। इसका शासकीय सेवा में किसी प्रकार का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
प्रतीक्षा सूची के प्रशिक्षणार्थियों को अगले प्रशिक्षण में प्रवेश दिया जाएगा।
प्राचार्य, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय
रीवा, म.प्र.